Tuesday, May 2, 2017

Praveen Singh

सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो मत गंवाइए ये मौका, उदयपुर में सेना भर्ती रैली 20 से 30 मई तक


उदयपुर.

सेना भर्ती रैली आगामी 20 से 30 मई तक उदयपुर में आयोजित होगी। रैली में जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही तथा जालोर जिले के आशार्थी भाग लेंगे। 

सेना भर्ती रैली के दौरान सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमेन पदों पर भर्ती होगी। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम 7 अप्रेल से वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :