Thursday, May 18, 2017

Praveen Singh

जोधपुर एनएलयू ने फिर बढ़ाया मान, 100 फीसदी रहा विद्यार्थियों का प्लेसमेंट


बासनी/जोधपुर

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में वर्ष 2013-14 से वर्ष 2016-17 की अवधि में एमबीए तथा एमएस इंश्योरेंस की उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों का 80 से 100 प्रतिशत तक प्लेसमेंट हुआ है।

एनएलयू जोधपुर एशिया के सर्वाधिक विश्वसनीय ब्राण्ड में शुमार, बैंकॉक में मिला सम्मान

विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत स्कूल ऑफ इंश्योरेंस स्टडीज के निदेशक प्रो. केएन भंडारी ने बताया कि एमबीए में वर्ष 2013-15 बैच का 100 प्रतिशत, वर्ष 2014-16 बैच का 90 प्रतिशत तथा वर्ष 2015-17 बैच के विद्यार्थियों का 86 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-15 बैच में कुल 11 विद्यार्थी अध्ययनरत थे, उन सभी का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ। इसी प्रकार वर्ष 2014-16 बैच में 20 छात्र अध्ययनरत थे, जिनमें से 18 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ। वर्ष 2015-17 में 14 छात्र अध्ययनरत हैं, जिनमें से 12 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट हो चुका है।

यह है देश की दूसरी सबसे अच्छी लॉ यूनिवर्सिटी

स्कूल ऑफ इश्योरेंस स्टडीज के एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर डॉ. आर. के. पुरोहित ने बताया कि एमएस इंश्योरेंस में वर्ष 2013-15 बैच में अध्ययनरत 11 छात्रों में से 10 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ जो कि 80 प्रतिशत था। वर्ष 2015-16 में 18 छात्र अध्ययनरत थे, जिनमें से सभी 18 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ जो कि 100 प्रतिशत था। इसी प्रकार वर्ष 2016-17 में अध्ययनरत 19 छात्रों में से 16 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट हो चुका है, जो कि इस बैच में अध्ययनरत कुल छात्रों का 85 प्रतिशत है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम सक्सेना ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी। 


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :