सोशियलमीडिया पर बीकानेर में प्रादेशिक सेना में भर्ती रैली की पुरानी खबर वायरल होने से राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए युवकों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है।
दरअसल प्रादेशिक सेना में भर्ती पिछले साल 18 से 23 अप्रैल तक हुई थी। यह पुरानी खबर वाट्स अप पर किसी ने वायरल कर दी। भर्ती के टाइम टेबल के अनुसार राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के युवक 17 अप्रैल से पहुंचने शुरू हो गए। भर्ती स्थल कृषि विवि स्टेडियम शहर से करीब 20 किमी दूर है। बाहर से आए युवक वहां पहुंचे तो उन्हें कोई नहीं मिला। भीषण गर्मी में दो दिन भटकने के बाद कुछ युवक बुधवार को भास्कर कार्यालय पहुंचे और अपनी परेशानी बताई। हमने सैन्य अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि ऐसी कोई भर्ती यहां नहीं हो रही है। उन्होंने इस खबर को पुरानी बताया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि यह खबर पिछले की है, जो किसी ने गलती से वाट्स अप पर वायरल कर दी और लोग भ्रमित हो गए। करौली से आए संजय ने बताया कि महाराष्ट्र, गोवा आदि क्षेत्रों से भी युवक आए थे। मैसेज इस कदर वायरल है कि अन्य राज्यों से भी युवक यहां पहुंचेंगे। उन्हें भी परेशान होना पड़ेगा।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, बीकानेर में प्रादेशिक सेना में कोई भर्ती फिलहाल नहीं हो रही
दरअसल प्रादेशिक सेना में भर्ती पिछले साल 18 से 23 अप्रैल तक हुई थी। यह पुरानी खबर वाट्स अप पर किसी ने वायरल कर दी। भर्ती के टाइम टेबल के अनुसार राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के युवक 17 अप्रैल से पहुंचने शुरू हो गए। भर्ती स्थल कृषि विवि स्टेडियम शहर से करीब 20 किमी दूर है। बाहर से आए युवक वहां पहुंचे तो उन्हें कोई नहीं मिला। भीषण गर्मी में दो दिन भटकने के बाद कुछ युवक बुधवार को भास्कर कार्यालय पहुंचे और अपनी परेशानी बताई। हमने सैन्य अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि ऐसी कोई भर्ती यहां नहीं हो रही है। उन्होंने इस खबर को पुरानी बताया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि यह खबर पिछले की है, जो किसी ने गलती से वाट्स अप पर वायरल कर दी और लोग भ्रमित हो गए। करौली से आए संजय ने बताया कि महाराष्ट्र, गोवा आदि क्षेत्रों से भी युवक आए थे। मैसेज इस कदर वायरल है कि अन्य राज्यों से भी युवक यहां पहुंचेंगे। उन्हें भी परेशान होना पड़ेगा।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, बीकानेर में प्रादेशिक सेना में कोई भर्ती फिलहाल नहीं हो रही
1 comments:
Write commentsGreat post..!! I am daily reader of your blog..! Keep sharing..!! Get the latest राज्य की खबरें on swarajlive.
Reply