Thursday, April 20, 2017

Praveen Singh

ब्लूटूथ से नकल करते दबोचा, चकमा देकर भागा छात्र

भरतपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय के उडऩदस्ते की ओर से गुरूवार को औचक निरीक्षण के दौरान डीग के राजकीय कॉलेज से एक छात्र को ब्लूटूथ से नकल करते दबोच लिया। इस दौरान चल रही कार्रवाई में छात्र मौके से भाग निकला।

कॉलेज स्टाफर्स ने छात्र को पकडऩे का प्रयास भी किया, लेकिन छात्र भाग निकलने में सफल रहा। वहीं, उडऩदस्ते की ओर से एक अन्य कार्रवाई में कुम्हेर के एक कॉलेज ने एक छात्र को पर्चें से नकल करते भी पकड़ा है।

उडऩदस्ता समन्वयक डॉ. मेघराज शर्मा ने बताया कि दस्ते से ओर से डीग स्थित आदितेन्द्र राजकीय महाविद्यालय में सांयकालीन पारी में बीए द्वितीय वर्ष परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्वयंपाठी छात्र हरिओम शर्मा   की जांच के दौरान कान पर ब्लूटूथ लगा कर  और उसे स्कार्फ से ढक कर नकल करते पाया। इस दौरान कॉलेज के उपाचार्य की ओर से छात्र से सवाल किए गए तो वह मौके से भाग निकला, जिसका मौजूद कॉलेज स्टाफर्स ने पीछा भी किया, लेकिन छात्र भाग निकला।

इस पर उडऩदस्ते ने रिपोर्ट तैयार की। इससे पहले दस्ते ने सुबह कालीन पारी में कुम्हेर स्थित चामुण्डा देवी कन्या महाविद्यालय  में चल रहे बीए पार्ट तृतीय  के प्रथम पेपर में निरीक्षण के दौरान हंसराज नाम के छात्र को वन वीक सीरीज का पर्चा पकड़ा। समन्वयक ने बताया कि दोनों नकल के केस बनाकर विश्वविद्यालय भेजे गए है। उडऩदस्ता दल में डॉ. सुरेन्द्र ङ्क्षसह, मधु गोधारा, डॉ. विनय कुमार शर्मा, डॉ. विनोद भारद्वाज रहे।


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :