chittorgarh
जानकारी के अनुसार गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढऩे वाले कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा थानांतर्गत बदपुरा के अब्दुल रऊफ वार, फसल बशीर सहित कुछ छात्र किसी काम से गंगरार कस्बे में गए थे। वहां चौराहे पर इन दोनों के साथ मारपीट हुई। इस संबंध में देर रात अब्दुल रऊफ वार की रिपोटर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गंगरार थाने में भादसं की धारा 341, 323 के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इधर, मारपीट से गुस्साए कश्मीर के अन्य छात्रों ने गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। इन छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय में तो वे सुरक्षित हैं, लेकिन बाहर जाने पर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।
आठ घंटे बाद एफआईआर
कश्मीर के छात्रों के साथ मारपीट मामले में रिपोर्ट देने वाले अब्दुल रऊफ ने घटना शाम 6 से 6.30 बजे की बताई है। घटना के दो से तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रारंभिक तौर पर छात्र अब्दुल रऊफ ने शरीर पर कोई चोट होने की बात से इनकार किया, जबकि फसल बशीर ने पांव में सूजन की बात बताई। घटना को लेकर एफआईआर भी रात दो बजकर 10 मिनट पर दर्ज करवाई गई।
पहले भी हो चुके हैं विवाद
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले कश्मीरी छात्रों के साथ स्थानीय का विवाद पहला नहीं है। इससे पहले भी कई बार कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने, बीफ विवाद समेत अन्य मामलों में विवाद के बाद मारपीट जैसी स्थिति भी पैदा हुई थी।
पूरी सुरक्षा दिलाएंगे छात्रों को
कुछ छात्रों ने मारपीट की शिकायत की थी। गंगरार थाने में मामला दर्ज करवाने के साथ ही हमने पुलिस के सहयोग से इन छात्रों का मेडिकल कराया गया इसमें मामूली चोट आई है। इसमें जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासन के सहयोग से छात्रों को पूरी सुरक्षा दिलाई जाएगी।
हरीश गुरनानी, ओएसडी मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार
जांच कर पकड़ेगे दोषियों को
मेवाड़ विश्वविद्यालय के छात्रों ने मारपीट का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। दोषियों का पता लगवाकर गिरफ्तारी के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
दिनेश सुखवाल, थाना प्रभारी गंगरार
जानकारी के अनुसार गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढऩे वाले कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा थानांतर्गत बदपुरा के अब्दुल रऊफ वार, फसल बशीर सहित कुछ छात्र किसी काम से गंगरार कस्बे में गए थे। वहां चौराहे पर इन दोनों के साथ मारपीट हुई। इस संबंध में देर रात अब्दुल रऊफ वार की रिपोटर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गंगरार थाने में भादसं की धारा 341, 323 के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इधर, मारपीट से गुस्साए कश्मीर के अन्य छात्रों ने गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। इन छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय में तो वे सुरक्षित हैं, लेकिन बाहर जाने पर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।
आठ घंटे बाद एफआईआर
कश्मीर के छात्रों के साथ मारपीट मामले में रिपोर्ट देने वाले अब्दुल रऊफ ने घटना शाम 6 से 6.30 बजे की बताई है। घटना के दो से तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रारंभिक तौर पर छात्र अब्दुल रऊफ ने शरीर पर कोई चोट होने की बात से इनकार किया, जबकि फसल बशीर ने पांव में सूजन की बात बताई। घटना को लेकर एफआईआर भी रात दो बजकर 10 मिनट पर दर्ज करवाई गई।
पहले भी हो चुके हैं विवाद
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले कश्मीरी छात्रों के साथ स्थानीय का विवाद पहला नहीं है। इससे पहले भी कई बार कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने, बीफ विवाद समेत अन्य मामलों में विवाद के बाद मारपीट जैसी स्थिति भी पैदा हुई थी।
पूरी सुरक्षा दिलाएंगे छात्रों को
कुछ छात्रों ने मारपीट की शिकायत की थी। गंगरार थाने में मामला दर्ज करवाने के साथ ही हमने पुलिस के सहयोग से इन छात्रों का मेडिकल कराया गया इसमें मामूली चोट आई है। इसमें जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासन के सहयोग से छात्रों को पूरी सुरक्षा दिलाई जाएगी।
हरीश गुरनानी, ओएसडी मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार
जांच कर पकड़ेगे दोषियों को
मेवाड़ विश्वविद्यालय के छात्रों ने मारपीट का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। दोषियों का पता लगवाकर गिरफ्तारी के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
दिनेश सुखवाल, थाना प्रभारी गंगरार