Sunday, April 23, 2017

Praveen Singh

शिक्षा विभाग को दिया जाए स्कूलों के समय में बदलाव करने का अधिकार

बीकानेर | मौसम के तहत स्कूलों के समय में बदलाव करने का अधिकारी शिक्षा विभाग को दिए जाने की मांग की गई है। राजस्थान शिक्षक संघ, राधाकृष्णन के प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर मांगों से अवगत कराया गया है। जिसमें गर्मी को देखते हुए सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक स्कूल और शिक्षकों का समय, प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को पोषाहार खिलाने के बाद साढ़े नौ बजे छुट्टी दी जाए, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक, निदेशक, उपसचिव ,शिक्षा सचिव तक के अधिकारी है तो समय में परिवर्तन का अधिकार जिला कलेक्टर को क्यों दिया जा रहा, जिला शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया जाए की मौसम के अनुसार स्कूलों के समय में बदलाव कर सके और ग्रीष्मकाल में होने वाले प्रशिक्षण को गैर आवासीय किया जाए।
*👬📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👭*


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :