Friday, April 21, 2017

Praveen Singh

जेएनवीयू में बीएड फर्स्ट ईयर के रिवैल्यूएशन के आवेदन शुरू

जोधपुर | जयनारायणव्यास विश्वविद्यालय एवं जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर जैसलमेर जिलों के सभी संबद्ध महाविद्यालयों के जेएनवीयू पाठ्यक्रम के बीएड प्रथम वर्ष के पुनर्मूल्यांकन आवेदन ऑनलाइन शुरू हो गए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जैताराम विश्नोई ने बताया कि बीएड प्रथम वर्ष परीक्षा 2016 का परिणाम 25 मार्च को घोषित हो चुका है। परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर 1 मई तक ऑनलाइन उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन के पश्चात उसकी हार्डकॉपी विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय की एकल खिड़की में 3 मई तक करवाएं। अगर कोई विद्यार्थी डाक द्वारा अपना आवेदन भेजता है तो वह निश्चित रूप से परीक्षा विभाग में 3 मई को शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को शामिल नहीं किया जाएगा। 

*👬📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👭*


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :