Wednesday, April 26, 2017

Praveen Singh

व्हाट्सएप से उपस्थिति भेजने लगे कर्मचारी

सिरोही.

 रोडवेज कर्मचारियों की अनुपस्थिति, ड्यूटी के प्रति लापरवाही व समय पर नहीं आने की प्रवृत्ति पर काफी हद तक अंकुश लग गया है। शिकायतों के बाद मुख्यालय से गत सप्ताह जारी आदेश के पालन में सुबह-शाम कर्मचारियों की हाजिरी रिपोर्ट मुख्य प्रबधंक की ओर से व्हाट्सएप के जरिए एमडी को भेजी जा रही है।

रोडवेज कर्मचारी अब ड्यूटी को लेकर आनाकानी नहीं कर सकेंगे। अब तय समयानुसार पूरी ड्यूटी देनी होगी। आदेश पालन नहीं करने वाले कर्मचारियोंं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  इससे रोडवेज की व्यवस्था में काफी सुधार होगा।

इसलिए की व्यवस्था

अब तक मनमानी के चलते कर्मचारियों को अवकाश व साप्ताहिक अवकाश देने में दिक्कत हो रही थी। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सख्त फैसला किया गया। मुख्य प्रबंधकों को हिदायत दी थी कि सुबह पौने दस से शाम को पौने छह बजे डिपो कर्मचारी रोडवेज स्टैण्ड पर मौजूद रहेंगे। एमडी को गु्रप में जोड़कर कर्मचारियों की उपस्थिति भेजी जाएगी। इससे यह मालूम पड़ेगा की कौनसा कर्मचारी किस बस में है।

इन्होंने बताया...

रोडवेज में कार्यरत सभी कर्मचारियों की हाजिरी अब व्हाट्सअप के जरिए भेजी जा रही है।

एसआर मीणा, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज, सिरोही 


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :