जोधपुर| शिक्षाविभाग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की तर्ज पर स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम की ऑनलाइन जारी करने के आदेश जारी किए हैं। प्रारंभिक तौर पर 6, 7 और 9वीं कक्षाओं के इस सत्र के परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर जारी होंगे। संयुक्त निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसकी तैयारी के लिए कहा है। वीसी में अभी सिर्फ शाला दर्पण पर परिणाम अपडेट करने के लिए कहा गया लेकिन शाला दर्शन के लिए कोई आदेश नहीं दिए हैं। प्रदेश के 13655 माध्यमिक विद्यालयों में संचालित कक्षा 6 और 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम ऑनलाइन मिलेगा लेकिन प्रारंभिक शिक्षा के 50854 विद्यालयों के विद्यार्थियों का परिणाम उनको स्कूल से ही लेना पड़ेगा। अभी नोडल अधिकारी परिणाम जारी करता है जिसे जिला शिक्षा अधिकारी स्वीकृत करते हैं, इसके बाद स्कूल स्तर पर परीक्षा परिणाम प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
*👬📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👭*