Friday, April 21, 2017

Praveen Singh

सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती : परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को आयोग को बताना होगा रोल नंबर

जयपुर/ अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि 26 अप्रेल व 1 मई को होने वाली जी के की परीक्षा के बाद वे अपना रोल नंबर आयोग को लिखाएं। इस संबंध में आयोग ने गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए। यह है पूरा मामला...


- आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 2016 हेतु जीके एंड एज्यूकेशनल साइकोलॉजी विषय की परीक्षा 26 अप्रेल 2017 एवं 01 मई 2017 को प्रात: 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एक सत्र में राज्य के समस्त जिलों में आयोजित की जा रही है।
- आयोग के वेब पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in से अभ्यर्थी अपने विषय से संबंधित ग्रुप के लिंक से ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। इस परीक्षा में ऐच्छिक विषय हिन्दी, संस्कृत, गणित, एवं उर्दू (ग्रुप-1) तथा सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, अंग्रेजी एवं पंजाबी (ग्रुप-2) के अभ्यर्थियों के एक ही ग्रुप के एक से अधिक विषयों के यदि अलग अलग प्रवेश पत्र डाउनलोड हो रहे हैं तो वे अभ्यर्थी परीक्षा उपरांत जिस रोल नं. से प्रश्न-पत्र प्रथम (जीके) की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं उस रोल नं. से आयोग को अवगत करावें जिससे उनके ग्रुप के एक से अधिक विषयों में प्रश्न-पत्र प्रथम (जीके) के मार्क्स जोड़े जा सके। अभ्यर्थियों से विषय परिवर्तन के संबंध में प्राप्त किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

1333 केंद्रों पर होगी परीक्षा

- आयोग सूत्रों के मुताबिक 26 अप्रेल को आयोग द्वारा अजमेर समेत प्रदेश के 1333 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जबकि 1 मई को प्रदेश के 1445 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा। गौरतलब है कि 6468 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में प्रदेश के करीब 9 लाख अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे।

*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :