सवाईमाधोपुर।
आरपीएससी की ओर से बुधवार को जिले में आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्तीपरीक्षा में 6 हजार 276 अभ्यर्थियों ने गुरूजी बनने के लिए इम्तिहान दिया। जबकि 1 हजार 96 अनुपस्थित रहे।परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12बजे तक हुई।एडीएम बलदेव सिंह हाड़ा ने बताया कि परीक्षा के लिए 7 हजार 372 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। परीक्षा के लिए जिला मख्यालय पर २६ परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।