दिलीप शर्मा/अजमेर।
प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के पद लगातार खाली होते जा रहे हैं जिससे एक अधिकारी को कई काम देखने पड़ रहे हैं। नतीजतन प्रशासनिक कामकाज तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पाने के लिए तीन से पांच वर्र्षों तक का इंतजार करना पड़ रहा है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाने वाली आरएएस जैसी सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा का भी कमोबेश पिछले पांच साल से यही हाल है। प्रदेश में आखिरी बार वर्ष-2012 के बैच के आरएएस अधिकारियों को दिसम्बर 2015 में नियुक्तियां मिली थीं।
उसके बाद वर्ष 2013 के बैच के चयनित अभ्यर्थियों के अभी मेडिकल किए जा रहे हैं। जबकि वर्ष 2016 के बैच की मुख्य परीक्षा हाल ही मार्च माह में संपन्न हुई है जिसका साक्षात्कार कार्यक्रम अब घोषित होना है। यानी इस प्रक्रिया को पूरा होने में भी अभी छह माह लगेंगे।
वैकेंसी से नियुक्ति तक का लंबा सफर
कार्मिक विभाग के जरिए विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई रिक्तयों के विज्ञापन जारी होने से लेकर कार्मिक विभाग को नियुक्ति देने की प्रक्रिया इतनी लंबी और पेचीदा हो चली है कि सरकार नियुक्ति निकालने में खासा वक्त लगा देती है। कभी रिक्त पदों में अचानक इजाफा कर दिया जाता है। कभी परीक्षा केन्द्रों की अनुपलब्धता तो कहीं अभ्यर्थियों की ओर से प्रश्न में त्रुटि या अन्य किन्हीं भी कारणों से अदालतों की शरण लेने से यह प्रक्रिया इतनी क्लिष्ट हो जाती है कि अगली रिक्तियां आने के बाद भी पहले वाले रिक्तियों के पद नहीं भर पाते।
पांच साल में एक बैच को नियुक्ति
आरपीएससी की ओर से वर्ष 2012, 2013 व 2016 में आरएएस भर्ती परीक्षाएं ली गई। इनमें केवल 2012 के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पा सके। वर्ष 2013 की परीक्षा पर्चा लीक मामले में आ जाने के कारण दोबारा हुई। बाद में यह परीक्षा प्रक्रिया वर्ष 2017 में पूरी हो सकी। जबकि वर्ष 2016 आरएएस की परीक्षा हाल ही 27 व 28 मार्च को ली गई। इसकी साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्मिक विभाग तक जाने में अभी भी छह माह का वक्त लगेगा। एेसे में साल के अंत तक इसके बैच को नियुक्ति संभव है।
2017 की वैकेंसी संभवत: 2018 में निकलेगी
पहले यह संभावना थी कि वर्ष 2017 के लिए करीब 550 पदों के लिए वैकेंसी मई माह में निकाली जाएगी। लेकिन वर्ष 2016 के बैच की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में ही यह साल गुजरने के आसार नजर आए रहे हैं। एेसे में वर्ष 2018 में ही अब आरएएस की भर्ती निकलने की संभावना है।
आंकड़ों की जुबानी वर्ष 2012 आएएस
विज्ञापन - 6 दिसम्बर 2012
पद - 1211
परीक्षा परिणाम 17 जुलाई 2015
कार्मिक विभाग को अभिस्तावना - दिसम्बर 2015
वर्ष 2013 आरएएस बैच
विज्ञापन - 18 जून 2013
पद - 990
परीक्षा परिणाम 6 दिसम्बर 2016
कार्मिक विभाग को अभिस्तावना -फरवरी 2017
वर्ष 2016 आरएएस बैच
विज्ञापन - 28 अप्रेल 2016
पद - 725
प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के पद लगातार खाली होते जा रहे हैं जिससे एक अधिकारी को कई काम देखने पड़ रहे हैं। नतीजतन प्रशासनिक कामकाज तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पाने के लिए तीन से पांच वर्र्षों तक का इंतजार करना पड़ रहा है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाने वाली आरएएस जैसी सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा का भी कमोबेश पिछले पांच साल से यही हाल है। प्रदेश में आखिरी बार वर्ष-2012 के बैच के आरएएस अधिकारियों को दिसम्बर 2015 में नियुक्तियां मिली थीं।
उसके बाद वर्ष 2013 के बैच के चयनित अभ्यर्थियों के अभी मेडिकल किए जा रहे हैं। जबकि वर्ष 2016 के बैच की मुख्य परीक्षा हाल ही मार्च माह में संपन्न हुई है जिसका साक्षात्कार कार्यक्रम अब घोषित होना है। यानी इस प्रक्रिया को पूरा होने में भी अभी छह माह लगेंगे।
वैकेंसी से नियुक्ति तक का लंबा सफर
कार्मिक विभाग के जरिए विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई रिक्तयों के विज्ञापन जारी होने से लेकर कार्मिक विभाग को नियुक्ति देने की प्रक्रिया इतनी लंबी और पेचीदा हो चली है कि सरकार नियुक्ति निकालने में खासा वक्त लगा देती है। कभी रिक्त पदों में अचानक इजाफा कर दिया जाता है। कभी परीक्षा केन्द्रों की अनुपलब्धता तो कहीं अभ्यर्थियों की ओर से प्रश्न में त्रुटि या अन्य किन्हीं भी कारणों से अदालतों की शरण लेने से यह प्रक्रिया इतनी क्लिष्ट हो जाती है कि अगली रिक्तियां आने के बाद भी पहले वाले रिक्तियों के पद नहीं भर पाते।
पांच साल में एक बैच को नियुक्ति
आरपीएससी की ओर से वर्ष 2012, 2013 व 2016 में आरएएस भर्ती परीक्षाएं ली गई। इनमें केवल 2012 के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पा सके। वर्ष 2013 की परीक्षा पर्चा लीक मामले में आ जाने के कारण दोबारा हुई। बाद में यह परीक्षा प्रक्रिया वर्ष 2017 में पूरी हो सकी। जबकि वर्ष 2016 आरएएस की परीक्षा हाल ही 27 व 28 मार्च को ली गई। इसकी साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्मिक विभाग तक जाने में अभी भी छह माह का वक्त लगेगा। एेसे में साल के अंत तक इसके बैच को नियुक्ति संभव है।
2017 की वैकेंसी संभवत: 2018 में निकलेगी
पहले यह संभावना थी कि वर्ष 2017 के लिए करीब 550 पदों के लिए वैकेंसी मई माह में निकाली जाएगी। लेकिन वर्ष 2016 के बैच की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में ही यह साल गुजरने के आसार नजर आए रहे हैं। एेसे में वर्ष 2018 में ही अब आरएएस की भर्ती निकलने की संभावना है।
आंकड़ों की जुबानी वर्ष 2012 आएएस
विज्ञापन - 6 दिसम्बर 2012
पद - 1211
परीक्षा परिणाम 17 जुलाई 2015
कार्मिक विभाग को अभिस्तावना - दिसम्बर 2015
वर्ष 2013 आरएएस बैच
विज्ञापन - 18 जून 2013
पद - 990
परीक्षा परिणाम 6 दिसम्बर 2016
कार्मिक विभाग को अभिस्तावना -फरवरी 2017
वर्ष 2016 आरएएस बैच
विज्ञापन - 28 अप्रेल 2016
पद - 725